Barabanki News: ब्लाक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर हुआ मतदान

निंदूरा बाराबंकी। भाजपा ब्लॉक प्रमुख रामू गुप्ता के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के बाद मतदान हुआ। एडीएम व एसडीएम की निगरानी में 87 बीडीसी सदस्यों ने मतदान किया। ब्लॉक प्रमुखी का मामला कोर्ट में होने से मतगणना नही कराई गई। कोर्ट का आदेश मिलने पर मतगणना होगी।मतदान को लेकर ब्लॉक क्षेत्र छावनी में तब्दील रहा।

भाजपा ब्लॉक प्रमुख रामू गुप्ता के खिलाफ क्षेत्र पंचायत सदस्यों द्वारा दिए गए अविश्वास प्रस्ताव पर जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार की ओर से जांच के बाद अविश्वास प्रस्ताव की बैठक के लिए दो अप्रैल की तारीख प्रस्तावित की गई थी।मंगलवार को ब्लॉक प्रांगण में अविश्वास प्रस्ताव पर आगे की कार्रवाई एडीएम व जॉइन मजिस्ट्रेट फतेहपुर की देखरेख में शुरू हुई। यहां कुल 114 क्षेत्र पंचायत सदस्य हैं। इनमें से 87 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने बैठक में हिस्सा लिया। बैठक में चर्चा के बाद मतदान कराया गया। जिसमें 87 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। अग्रिम आदेशों तक मतगणना पर हाईकोर्ट की ओर से रोक लगी होने से मतगणना नही कराई गई। इस दौरान भारी गहमागहमी का माहौल बना रहा।

वर्तमान ब्लॉक प्रमुख ने नहीं डाला वोट

वर्तमान भाजपा ब्लॉक प्रमुख रामू गुप्ता ने अविश्वास प्रस्ताव के बाद सदन की बैठक में हिस्सा नहीं लिया। ना ही मतदान किया।

इस मौके पर अपर जिलाधिकारी सुनील कुमार पांडेय ,जॉइन मजिस्ट्रेट फतेहपुर आर जगत साईं, अपर पुलिस अधीक्षक सीएन सिंह, क्षेत्राधिकार फतेहपुर बीनू सिंह ,बीडीओ संतोष कुमार सिंह, देवा कोतवाल अनिल कुमार ,प्रभारी निरीक्षक कुर्सी जगदीश प्रसाद शुक्ला, बड्डूपुर प्रभारी ज्योति वर्मा, घुंघटेर प्रभारी मनोज कुमार व पुलिस के साथ पैरामिलिट्री फोर्स भी मौजूद रही

रिपोर्टर आशीष कुमार

Popular posts
Barabanki News: विशुनपुर में प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के तत्वाधान में हमारा गांव कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम शेखपुर मखदूम आदि गांवों में स्वयंसेवी प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
चित्र
Barabanki news: डीएम के प्रयासों से पार्वती को मिला उसका परिवार, उपहार देकर किया विदा
चित्र
Barabanki news: नोडल अधिकारी व जिलाधिकारी ने प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रस्तावित कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा बैठक
चित्र
Barabanki news: बाराबंकी: कोल्ड स्टोर ठेकेदार की हत्या का मामलाः
चित्र
Sitapur news: सीतापुर में पत्रकार की दिनदहाड़े हत्याः बाइक से गिराकर की अंधाधुंध फायरिंग, सीने और कंधे में लगीं गोलियां
चित्र