Barabanki News: दुर्घटना: सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, आठ लोग घायल, भर्ती
निंदूरा बाराबंकी। मंगलवार की देर रात अलग-अलग स्थान पर हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि आठ लोग घायल हो गए। घायलों में पांच लोगों को सीतापुर सीएचसी भेजा गया। अन्य चार लोगों को जिला अस्पताल भेजा गया। जहां हालत गंभीर होने पर चार लोगों को डॉक्टर ने ट्रामा सेंटर रेफर किया बड्डूपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत लखनऊ- महमूदाबाद मार्ग पर देर रात कस्बा रीवा सीवा चौराहे पर दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। जिसमें बड्डूपुर के मझगवां गांव निवासी गंगाराम (50), बसंतपुर निवासी गिरजा दयाल (45), शाहपुर निवासी विशाल व घुंघटेर थाना क्षेत्र के सिरसईपुर निवासी रामचंद्र यादव (50) गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भेजा। जहां पर चिकित्सकों ने हालत गंभीर के चलते सभी को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। दूसरी घटना कस्बा डफरपुर निकट टिकरा गांव के निकट लखनऊ -महमूदाबाद मार्ग पर हुई। देर रात तेज रफ्तार दो बाइक मोड़ पर आमने-सामने टकरा गई। इस घटना में रोहित (25),राम शंकर (50),शुभम राठौर (20)साहिल (26),अंकित (22)गौरभारी बड्डूपुर गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पांचों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महमूदाबाद भेजा। जहां डॉक्टरों ने शुभम राठौर 22 को मृत घोषित कर दिया। घायल अन्य लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। जहां दो लोगों की हालत चिंताजनक बनी हुई है।
 
रिपोर्टर आशीष कुमार
Popular posts
Barabanki News: विशुनपुर में प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के तत्वाधान में हमारा गांव कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम शेखपुर मखदूम आदि गांवों में स्वयंसेवी प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
चित्र
Barabanki news: जिला अधिकारी शशांक त्रिपाठी ने ब्लॉक फतेहपुर का किया औचक निरीक्षण
चित्र
Barabanki news: बाराबंकी: कोल्ड स्टोर ठेकेदार की हत्या का मामलाः
चित्र
Barabanki news: डीएम के प्रयासों से पार्वती को मिला उसका परिवार, उपहार देकर किया विदा
चित्र
Barabanki news: नोडल अधिकारी व जिलाधिकारी ने प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रस्तावित कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा बैठक
चित्र