Barabanki News: वन विभाग की मिली भगत से नहीं रूक रहे अवैध लकड़ी कटान के कार्य
• BARABANKI TIMES
गुलर का पेंड
घुंघटेर - बाराबंकी :
जी हां ऐसा ही मामला देवा रेंज के थाना घुघंटेर के ग्राम पंचायत अटहरा का आया है जहां वन ठेकेदार हरे भरे गूलर के पेड़ को काट दिया और दो दिन पहले ग्राम पंचायत कांबीपुर में तीन पेड़ बिना परमिट के काटे गए वन विभाग ने ठेकेदार से कहा कि परमिट का झंझट छोड़ो जुर्माना की रसीद पकड़ो और अपना काम कर लो जब कार्रवाई की बात आई तो वन विभाग एक रसीद काट कर दे देता है और वन माफिया ठेकेदार के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। एक तरफ सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पेड़ों को लगवाने का कार्य कर रहे हैं दूसरी तरफ वन विभाग व ठेकेदार मिलकर पेड़ों को खत्म करने का कार्य कर रहे हैं अब देखना यह है कि इन ठेकेदारों व अधिकारियों के ऊपर क्या कार्रवाई होती है