रिपोर्टर आशीष कुमार
Barabanki News: गाजे बाजे के साथ किया गया माता रानी का मूर्ति विसर्जन
निंदूरा बाराबंकी। कस्बा टिकैतगंज से दुर्गा की मूर्तियों का विसर्जन गाजे बाजे के साथ हुआ। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में भक्त सामिल हुए।गुरुवार दोपहर टिकैतगंज कस्बे से विसर्जन यात्रा निकाली गई।गाजे बाजे के साथ धूमधाम से निकली यात्रा में श्रद्धालुओं अमीर-गुलाल उड़ाते जयकारे लगाते चल रहे थे। कस्बे विभिन्न मोहल्लों से होते हुए विसर्जन यात्रा पोखन्नी स्थित शारदा सहायक नहर पहुंची। जहां पर विधि विधान से पूजा अर्चना के साथ मूर्ति का विसर्जन किया गया। इस दौरान पूरा क्षेत्र जय कारों से गूंज उठा। सुरक्षा व्यवस्था के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।इस मौके प्रदीप रावत,राहुल मौर्य,राजेश चौहान सहित बड़ी संख्या में महिलाएं,पुरुषों शामिल रहे।