एक तरफ जहां बीजेपी में महिला सुरक्षा को लेकर बड़े-बड़े दावे कर रही है तो दूसरी तरफ मंडल अध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा कुम्भरावा मंडल बीकेटी लखनऊ द्वारा महिला के साथ मारपीट का मामला सुर्खियां बना हुआ है बीजेपी लाख दावे करे लेकिन उनके अपने ही कार्यकर्ता समाज में अपने पावर का गलत इस्तेमाल कर घटना को अंजाम दे रहे हैं घटना थाना घूंघटेर जनपद बाराबंकी की है कृष्ण कुमार सिंह पुत्र मुन्ना सिंह ग्राम सैदर थाना घुंघटेर जनपद बाराबंकी 23/ 4/2024 मंगलवार सुबह करीब 10:00 बजे अपने कार यूपी 32 एन एफ 0122 लखनऊ से अपने परिवार के साथ गांव सैदर जा रहे थे कृष्ण कुमार सिंह पत्नी प्रीति सिंह बेटा प्रियांशु सिंह 12 वर्ष पुत्री साक्षी सिंह 9 वर्ष भतीजी शिवानी 16 वर्ष बाबागंज बाजार स्थित मस्जिद के पास पहुंचा था ओवरटेक को लेकर दबंगों ने दो पहिया यूपी 32 एन जे 8819 टीवीएस राइडर से गाड़ी को ओवरटेक करके आगे लगाकर रोक लिया बिना कुछ कहे ड्राइवर सीट पर बैठे कृष्ण कुमार सिंह को गाली देते हुए कालर पड़कर खींचते हुए मारने लगे और रोड पर उठाकर पटक दिया एक लोग डंडे से तथा दूसरे ने हाथ से मारना शुरू कर दिया यह देख प्रार्थी की पत्नी गाड़ी से उतारकर बचाने की कोशिश की लेकिन दबंगों ने महिला के बाल पड़कर मारने लगे और महिला को लहूलुहान कर दिया महिला के शरीर में गंभीर चोटे आई हैं और नाक व मुंह से खून निकलने लगा फिर भी दबंगों ने मारना नहीं छोड़ा छोटी छोटी बच्चियां बिलख- बिलख कर महिला से लिपट कर रो रही थी की मम्मी को छोड़ दो लेकिन दबंग अपने रसूख के बल पर बेखौफ महिला और उसके पति को मारते रहे आसपास के लोग इकट्ठा होकर बीच बचाव कर पुलिस को सूचना दी मौके पर पुलिस ने अनूप सिंह, विशाल सिंह पुत्रगण भूपेंद्र सिंह निवासी ग्राम गोधना थाना महिंगवा को पकड़कर थाने घुंघटेर ले गए मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी मनोज कुमार संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत जेल भेजा।
ब्यूरो रिपोर्ट बाराबंकी टाइम्स न्यूज