घुंघटेर (बाराबंकी) निंदूरा क्षेत्र के घुंघटेर थाना क्षेत्र के भद्रास में रविवार दोपहर एक मजदूर किसान के मकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई। इससे घर गृहस्थी का सामान का जलकर राख हो गया। आग से करीब 50 हजार रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है। भद्रास निवासी रामकुमार रावत खेती व मजदूरी कर जीवन यापन चलाते हैं।रविवार सुबह पत्नी के साथ खेत में काम करने गए थे।दोपहर करीब एक बजे अज्ञात कारणों से मकान में आग लग गई। मकान से निकलते धुएं व आग की लपटे देख आसपास लोगों को जानकारी हुई। देखते ही देखते आग पूरे घर में फैल गई। आग इतनी तेज थी कि मोहल्ले के लोग कुछ समझ पाते तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। गांव के लोग हैंडपंप और पास में लगे सबमर्सिबल से पानी लेकर आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे।घंटों कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक मकान में रखी हजारों की गृहस्थी जलकर राख हो गई।आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। ग्रामीण ने बताया रामकुमार की आर्थिक स्थिति कमजोर है। मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। मामले की जानकारी पुलिस और संबंधित लेखपाल को दी गई है।। लेखपाल आशीष कुमार यादव ने बताया कि मौके पर पहुंच कर जलकर गेहूं चावल सरसों तक रजाई का काफी नुकसान हुआ है जिसकी जांच करके तहसीलदार को भेज दी गई है जल्द ही आर्थिक सहायता दिलाई जाएगी
रिपोर्टर आशीष कुमार