Barabanki News: आग के आतंक से किसानों के सपनों पर फिरा पानी, 20 बीघा गेहूं की फसल जलकर हुई राख
बाराबंकी जिले में अचानक खेत में आग लगने से करीब 20 बीघा खेत की फसल जलकर राख हो गई। आग की लपटों को देखकर किसान मौके पर भागकर पहुंचे, लेकिन पानी की कोई व्यवस्था न होने के चलते आग बुझाने में असफल रहे। इसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम के सहयोग से ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया।

बाराबंकी जिले के घुंघटेर थाना क्षेत्र के हैदराबाद गांव में शनिवार को अज्ञात कारणों से आग लग गई। इसमें 6 से अधिक किसानों के करीब 20 बीघा खेत में गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों व फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आग पर काबू पाया। सूचना पर पहुंचे क्षेत्रीय लेखपाल ने मौके का मुआयना कर पीड़ितों को मुआवजा दिए जाने की बात कही।

यह है मामला

हैदराबाद गांव में किसानों की करीब 20 बीघा खेत में अज्ञात कारणों से आग लग गई। इसमें गेहूं की खड़ी फसल पूरी तरह से जलकर राख हो गई। हैदराबाद में आग की लपटों व धुएं को देखते हुए किसान दौड़े लेकिन आसपास कहीं पानी की व्यवस्था न होने के कारण वे आग बुझाने में असमर्थ हो रहे थे। हालांकि काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों व फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आग पर काबू पाया।

आग लगने की घटना में मनीराम, बनवारी लाल, राम किशोर, सहजराम, मूलचंद व दिनेश कुमार आदि किसानों के कुल 15 बीघा खेत के गेहूं की फसल जल गई। 

इस बाबत में क्षेत्रीय लेखपाल ने बताया की 6 से अधिक किसानों के कुल 20 बीघा खेत का गेहूं जला है। आकलन किया जा रहा है।

रिपोर्टर आशीष कुमार