Barabanki News: Lok Sabha Chunav 2024: बाराबंकी सीट पर राजरानी रावत के जरिए तीसरी बार चलेगा BJP का जादू? या तनुज पूनिया से कांग्रेस की होगी वापसी

 
निंदूरा (बाराबंकी) बाराबंकी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी राजरानी रावत ने क्षेत्र में कार्यकर्ताओं द्वारा  जनसंपर्क अभियान एवं नुक्कड़ सभाओं में  मंगलवार को मंडल निदूरा के क्षेत्र बहरौली, बजरा भवानी, बाबागंज, जमुआ फतेहपुर मंडल के शेखपुर मखदूम चौराहा सहित बेलहरा मंडल रंजीत पुर आश्रम बेहड़ा बाजार आदि स्थानों पर नुक्कड़ जन सभा एवं जनसंपर्क कर ग्रामीणों से संवाद किया। भाजपा प्रत्याशी राजरानी रावत ने समर्थन व वोट करने की अपील की। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा की प्रत्याशी के रूप में आप सबके बीच में आई हूं मैं आप सब की बहू बेटी और किसी की बहन हूं जिस तरह से आप लोगों का आशीर्वाद 1995 में  मिला उसके बाद निरंतर सहयोग मिलता रहा 2002 पहली बार भाजपा ने फतेहपुर विधानसभा में प्रत्याशी बनाकर भेजा और आप लोगों का आशीर्वाद प्राप्त हुआ और फतेहपुर से विधायक बनाकर भेजा आज भाजपा नेतृत्व ने बाराबंकी लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है आप लोगों से यही कहने आयी हू कि माननीय नरेंद्र मोदी जी के हाथों को मजबूत करने के लिए  अपनी एक कीमती वोट राजरानी रावत को देकर देश के प्रधानमंत्री परम श्रद्धेय नरेंद्र मोदी जी के हाथों को मजबूत करें। आप ही लोगों के बीच मैंने उंगली पड़कर चलना सीखा है।राजरानी रावत ने आए हुए आम जनमानस से अपील की जिस प्रकार से अपनी बेटी और बहू बहन समझ कर आशीर्वाद प्रदान करते रहे हैं उसी प्रकार से आप लोगों का आशीर्वाद लेने पुनः आप लोगों के बीच में आई हूं। आप लोगों की एक वोट से  बाराबंकी की तकदीर ही नहीं तस्वीर बदलने के साथ-साथ देश की तकदीर लिखने जा रहे हैं।इस मौके पर  रंगनाथ त्रिपाठी करुणा शंकर शुक्ला राम विजय मिश्रा अरुण सिंह शील रतन मिहिर प्रदीप रावत विनय मौर्य मंडल अध्यक्ष निदूरा, योगेंद्र पटेल मंडल महामंत्री मोहम्मद शब्बीर मंडल अध्यक्ष अल्पसंख्यक युवा मोर्चा,विशाल सिंह दिनेश सिंह तोमर, रजनीश कुमार वर्मा पूर्व मंडल अध्यक्ष राम कृपाल मिश्र विस्तारक रमाकांत बाजपेई श्रीश रावत मुकेश सिंह दीपक यादव राजेश सिंह शिवम वर्मा कमलेश मौर्य सहित बहुत से लोग उपस्थित थे

रिपोर्टर आशीष कुमार