Barabanki News: पत्नी व सालों की पिटाई से घायल युवक, इलाज के दौरान ,मौत, हमलावर गिरफ्तार

मृतक का फाइल फोटो 
निंदूरा बाराबंकी। पत्नी व सालो की पिटाई से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत के बाद मंगलवार को देर शाम शव गांव पहुंचने पर परिजनों में कोहराम मच गया। मां व बहन का रो रोकर बुरा हाल था। बहन पूजा के चित्कार से पत्थर दिल वाला व्यक्ति को भी कलेज फट रहा था।वह बार–बार लोगाें से भाई को ला देने का आग्रह कर रही थी एवं बेहोश होती रही।

मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने पत्नी,सालो व उनके सहित करीब सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

बड्डूपुर थाना क्षेत्र के सहरी मजरे झरसवा निवासी चंद्र प्रकाश शुक्ला का विवाह रामनगर की क्षमा वाजपेई से करीब तीन वर्ष पहले हुआ था।शादी के बाद से ही पति-पत्नी के बीच अनबन चल रही थी। चंद्रप्रकाश की छोटी बहन पूजा का विवाह तय है। 26 अप्रैल को बारात आनी थी। चंद्रप्रकाश अपनी बहन को दहेज में देने के लिए एक एलसीडी व सोने अंगूठी लेकर आया था।जिसको लेकर सोमवार सुबह पति- पत्नी में विवाद हो गया।इसके बाद पत्नी ने मायके से अपने भाइयों को बुला लिया। कुछ देर बाद ही भाई अपने छह साथियों के साथ घर आ पहुंचे।पत्नी व उसके भाइयों ने मिलकर चंद्र प्रकाश को बुरी तरह से पीटा। सूचना पर पुलिस ने चंद्रप्रकाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मंगलवार को दूसरे दिन शाम को पोस्टमार्टम के बाद शव पहुंचते ही गांव में मचा कोहराम,मां व बहन का रो रोकर बुरा हाल था। बूढ़ी मां पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। इस परिवार में चंद्रप्रकाश ही एक मात्र कमाऊं बेटा था जिस पर पूरे परिवार की जिम्मेदारी थी। मां गौरी,बहन पूजा के चित्कार से पत्थर दिल वाला व्यक्ति को भी कलेज फट रहा था। वह बार –बार लोगाें से भाई को ला देने का आग्रह कर रही थी एवं बेहोश होती रही। मध्यमवर्गीय परिवार के इस होनहार बेटा के खोने का गम पूरे गांव को था। वह शुरू से ही मिलनसार एवं मृदुभाषी थे।उधर पुलिस ने पिता की तहरीर पर पत्नी व सालो सहित सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। थानाध्यक्ष ज्योति वर्मा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पत्नी व सालो को हिरासत में लिया गया अन्य फरार लोगों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

रिपोर्टर आशीष कुमार

Popular posts
Barabanki News: विशुनपुर में प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के तत्वाधान में हमारा गांव कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम शेखपुर मखदूम आदि गांवों में स्वयंसेवी प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
चित्र
Barabanki news: जिला अधिकारी शशांक त्रिपाठी ने ब्लॉक फतेहपुर का किया औचक निरीक्षण
चित्र
Barabanki news: बाराबंकी: कोल्ड स्टोर ठेकेदार की हत्या का मामलाः
चित्र
Barabanki news: डीएम के प्रयासों से पार्वती को मिला उसका परिवार, उपहार देकर किया विदा
चित्र
Barabanki news: नोडल अधिकारी व जिलाधिकारी ने प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रस्तावित कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा बैठक
चित्र