Lucknow: धोखे से मारा शेर को पिंजरे में...मुख्तार के समर्थन में यूपी पुलिस के जवान ले लगाया Whatsapp स्‍टेटस


Mukhtar Ansariath: मुख्तार अंसारी की मौत के बाद लखनऊ के बीकेटी थाने में तैनात सिपाही फयाज ने आपत्तिजनक व्हाट्सएप स्टेटस लगाया। इसके बाद विभाग इस पर कार्रवाई करने की प्रकिया में लग गया है।

माफिया मुख्तार अंसारी की मौत को लेकर बख्शी का तालाब थाने में तैनात एक सिपाही ने आपित्तजनक व्हाट्सएप स्टेटस लगाए। स्टेटस के स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद उच्चाधिकारियों ने संज्ञान लिया। सिपाही के निलंबन की कार्रवाई के लिए चुनाव आयोग से अनुमति मांगी गई है।

बांदा जेल में 28 मार्च को दिल का दौरा पड़ने से माफिया मुख्तार अंसारी की मौत हो गई थी। इसको लेकर माफिया को शेर बताते हुए बेहद आपत्तिजनक बातें लिखकर बीकेटी थाने में तैनात सिपाही फयाज खान ने रविवार दोपहर 03:18 बजे व्हाट्सएप पर दो स्टेटस लगाए। एक स्टेटस में लिखा... जिंदा रहेगा वो तो दिलों में आवाम के, दिल न उसकी मौत पे रंजो मलाल कर। हिम्मत नहीं थी सामने आकर लड़े कोई। धोखे से मारा शेर को पिंजरे में डालकर... अलविदा शेर-ए-पूर्वांचल।

वहीं, दूसरा स्टेट्स बेहद आपत्तिजनक है। डीसीपी नॉर्थ अभिजीत आर शंकर ने बताया कि ये हरकत यूपी पुलिस की सोशल मीडिया पॉलिसी का उल्लंघन है। इसकी गंभीरता से जांच की जा रही है। चुनाव आयोग से अनुमति लेने के बाद सिपाही को निलंबित कर उसके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए जाएंगे।

रिपोर्टर आशीष कुमार