बाराबंकी। उड़नदस्ता टीम ने बृहस्पतिवार की देर रात को असेनी मोड़, पुल के नीचे बाराबंकी कस्बा मार्ग पर चेकिंग के दौरान 1 लाख 50 हजार रुपये की धनराशि पकड़ी है। इसके साक्ष्य न मिलने पर कोषागार में जमा कराया गया है। असेनी मोड़ मार्ग पर उड़नदस्त मजिस्ट्रेट मयंक सिंह के नेतृत्व में चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान मारुति फ्रॉक्स कार रजिस्ट्रेशन संख्या UP76AP9455 को रोनककर चेक किया गया। गाड़ी में 1 लाख 50 हजार रुपये बरामद हुए। गाड़ी चालक शाहनवाज खान निवासी फर्रुखाबाद द्वारा साक्ष्य न दिखाने पर धनराशि को सीज कर कोषागार में जमा कराया गया है। टीम में गिरजेश सिंह उपनिरीक्षक, सुनील नगर,मेढ़ी लाल,विपिन कुमार,जितेंद्र सिंह,अरुण कुमार पटेल शामिल रहे।
रिपोर्टर आशीष कुमार
यहां भी पढ़ें: barabanki News: तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, हादसे में युवक की हुई दर्दनाक मौत सिद्धार्थ पुत्र शिवबालक थाना घुंघटेर निवासी पलिया।