पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष को योगी जी से सीखना चाहिए कि कहां बुलडोजर चलवाना है और कहां नहीं चलवाना है. पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष के लोग मुझे गाली देते रहते हैं लेकिन उनकी गाली में इतनी ताकत नहीं है.
बाराबंकी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। - फोटो : बाराबंकी टाइम्स न्यूज़ |
बाराबंकी न्यूज़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाराबंकी में चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने सीएम योगी के बुलडोजर मॉडल का भी जिक्र किया. पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष को योगी जी से सीखना चाहिए कि कहां बुलडोजर चलवाना है और कहां नहीं चलवाना है. पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष के लोग मुझे गाली देते रहते हैं लेकिन उनकी गाली में इतनी ताकत नहीं है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘विपक्ष किसी भी हद तक जा सकता है. इनका ट्रैक रिकॉर्ड ही ऐसा है. इनके लिए देश कुछ नहीं है, उनके लिए बस उनका परिवार है और पॉवर है, यही उनका खेल है. सपा-कांग्रेस वाले सरकार में आए तो रामलला को फिर से टेंट में भेज देंगे और मंदिर पर बुलडोजर चलवा देंगे. क्या योगी जी से यही सीखना है क्या? अरे जरा योगी जी से ट्यूशन लो, बुलडोजर कहां चलवाना है और कहां नहीं चलाना है. मुझे चिंता है क्योंकि इनका ट्रैक रिकॉर्ड ही ऐसा है.’
पीएम मोदी ने कहा, ‘बिहार के इनके चारा घोटाले के चैंपियन, जो अभी जेल से तबियत के बहाने बाहर घूम रहे हैं. वो तो यहां तक कह रहे हैं कि पूरा का पूरा आरक्षण अब मुसलमानों को मिलना चाहिए. इसका मतलब दलित, आदिवासी और पिछड़ों के पास कुछ बनेगा ही नहीं. जब संविधान बना, तब संविधान सभा ने निर्णय किया था कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होगा. लेकिन, 10 साल पहले इन लोगों (कांग्रेस) ने धर्म के आधार पर आरक्षण देने की कोशिश की थीं. कर्नाटक में तो इन्होंने ये कर भी दिया है. वहां इन्होंने सब मुसलमानों को रातों-रात OBC बना दिया.’
रिपोर्टर आशीष कुमार