निंदूरा (बाराबंकी)बड़ी बहन से फोन पर वीडियो काल करते हुए नहर में छलांग लगाने वाली युवती का शव तीसरे दिन नहर में उतराता मिला।पुलिस दो दिन गोताखोर की मदद से तलाश किया लेकिन पता नहीं लग सका था। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नहर से निकालने के पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
बड्डूपुर थाना क्षेत्र के कोढरी गोपालपुर निवासी शिवकुमार की 16 वर्षीय पुत्री काजल रविवार दोपहर घर से दवा लेने की बात कहकर साइकिल से निकली थी। काजी बेहटा के बाहर निकली शारदा सहायक नहर पुल युवती ने अपनी साइकिल खड़ी कर दी।जिसके बाद मोबाइल फोन से अपनी बड़ी बहन से वीडियो कालिंग पर बात की।बात करने के बाद नहर में कूद गई। युवती को नहर में कूदते देख आसपास मौजूद लोगों ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन पानी का बहाव तेज होने के चलते युवती बह गई थी। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने स्थानीय गोताखोर की मदद से नहर में युवती को तलाश किया लेकिन पता नहीं चला सका था। लेकिन परिवारजन लगातार नहर में नजर रख रहे थे।मंगलवार शाम को युवती का शव घटना स्थल से एक किलोमीटर दूर टंडवा गदमानपुर पुल के निकट नहर में उतरता दिखा। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला। परिजनों ने शव की शिनाख्त काजल के रूप में की। थानाध्यक्ष ज्योति वर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्टर आशीष कुमार