Barabanki news: होमगार्ड के सेवानिवृत्त होने पर दी विदाई

 
बाराबांकी। घुंघटेर थाने के पुलिस कर्मियों ने बृहस्पतिवार  को सेवानिवृत्त हो रहे होमगार्ड विजय बहादुर सिंह को अंगवस्त्र तथा माल्यार्पण कर व साथ ही थाने पे तैनात होमगार्ड लवकुश यादव ने एक साइकिल देकर विदाई दी। विदाई के इस पल में होमगार्ड विजय बहादुर काफी भावुक दिखे और पुलिस कर्मियों की ओर से दिए गए इस सम्मान पर धन्यवाद ज्ञापित किया।

घुंघटेर थाने पे तैनात विजय बहादुर बृहस्पतिवार  को स्वयं सेवी होमगार्ड के पद से सेवानिवृत्त हुए। यह जानकारी जब थाना प्रभारी मनोज कुमार को हुई तो उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को एकत्रित कर विदाई समारोह का आयोजन कर दिया।


उन्होंने कहा कि सभी मानव हैं पद किसी का कोई भी हो सेवानिवृत्ति के अवसर पर उसे सम्मान पूर्वक विदाई देनी चाहिए। थाना प्रभारी मनोज कुमार ने अंगवस्त्र देकर उनकी भावभीनी विदाई दी।

इस अवसर पर हेड कांस्टेबल नारेंद्र कुमार, कांस्टेबल सुमित कुमार वर्मा, कॉन्स्टेबल कुलदीप कुमार, एसएसआई रमेश कुमार ,घुंघटेर प्रधान मतीन खान, आदि मौजूद रहे।

रिपोर्टर आशीष कुमार