Lucknow news:लखनऊ वासियों के मुश्किल समय में कहां थे लखनऊ के सांसद -रविदास

👉 सपा प्रत्याशी रविदास मेहरोत्रा का कल दाखिल नामांकन पत्र वैध पाया गया।

लखनऊ। रविदास मेहरोत्रा लखनऊ लोकसभा से समाजवादी पार्टी उम्मीदवार के रूप में भाजपा से मुक़ाबला करेंगे। रविदास का मुकाबला रक्षामंत्री राजनाथसिंह से होना निश्चित हो गया है। आज रविदास एक अलग ही अंदाज में दिखाई दिये। अब शेष बचे चुनावी दिनों में वह पूरी ताकत से जुटने जा रहे हैं। 

वैसे लखनऊ में शायद ही कोई ऐसा होगा जो रविदास को ना जनता हो या फिर परिचित ना हो। लखनऊ की हर गली से वाकिफ रविदास ने भाजपा प्रत्याशी राजनाथसिंह पर करारा हमला बोला। उन्होंने कहा कि जब लखनऊ की जनता कराह रही थी तो यहां के सांसद कहां थे। गरीबों की उन्होंने कोई सुध नहीं ली। श्री रविदास ने कहा कि यहां के दो दो विधायक की मौत हो जाती है तब राजनाथ कहां थे। जब कोरोना से यहां कि जनता सिसकियाँ भर रही थी तो उनके दर्द बांटने यहां के सांसद क्यों नहीं आये। आक्सीजन से लोग तड़प रहे थे तो लखनऊ के सांसद कहां थे। 

उन्होंने कहा कि जनता सब देख रही है जो उनके बीच रहता है उनके दुख दर्द को बांटने का जो कार्य करता है वह यहां की आवाम का असली हीरो है। इस चुनाव में राजधानी की जनता एक एक मसले का हिसाब करने को तैयार है। उन्होंने आगे कहा कि समाजवादी पार्टी संघर्ष के लिये जानी जाती है। लोगों की बुनियादी जरूरतों के बारे में समाजवादी पार्टी समझती है।  इसलिये ये चुनाव एक तरफा होने जा रहा है। यहां लड़ाई वफादारी की है। जो मुश्किल के समय साथ रहा है लखनऊ वासी उसी के साथ खड़े हैं। 

रिपोर्टर आशीष कुमार