लखनऊ, 10 मई 2024।
आज कांग्रेस पार्टी से लखनऊ पूर्वी विधानसभा उपचुनाव प्रत्याशी, पार्षद, पूर्व महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान विनीत खंड, विजय खंड और विराट खंड के पार्कों में जनसंपर्क किया इसके बाद विधानसभा के ग्रामीण इलाके अतरौली गांव में जनसंपर्क किया गया,,
पूर्वी विधानसभा चुनाव के मीडिया प्रभारी डॉ आशीष दीक्षित ने जानकारी देते हुए बताया कि आज इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में राष्ट्रीय संविधान सम्मेलन में शिरकत करने आए राहुल गांधी ने पूर्वी विधानसभा उपचुनाव में गठबंधन के प्रत्याशी मुकेश सिंह चौहान से मुलाकात की,, चुनाव का हाल जाना और पूरी ताकत से लड़कर चुनाव जीत कर आने की बात कही। साथ ही राहुल गांधी ने प्रत्याशी मुकेश सिंह को जीत का मंत्र भी दिया। अपने नेता राहुल गांधी जी से मुलाकात करने के बाद शाम का जनसम्पर्क मुकेश सिंह चौहान के सात सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने दोगुने जोश के साथ विकास नगर सेक्टर 3 के आरएलबी स्कूल से प्रारंभ किया।
रिपोर्टर आशीष कुमार