Barabanki News: बाराबंकी पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक पीसीएस अधिकारी की गाड़ी से बत्ती और हूटर हटवा दिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो चेकिंग में शामिल दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया गया. बताया जा रहा है कि दारोगा के वीडियो बनाने के कारण ये कार्रवाई हुई है.
रामनगर तहसील में एसडीएम न्यायिक के पद पर है तैनात
पीसीएस अधिकारी मधुमिता सिंह बाराबंकी के राम नगर तहसील में एसडीएम न्यायिक के पद पर तैनात है। बाढ़ प्रभावित तहसील होने के कारण उनकी गाड़ी पर नीली बत्ती-हूटर अनुमन्य था
उत्तर प्रदेश में लाल-नीली बत्ती और हूटर लगी गाड़ियों पर एक्शन लिया जा रहा है. इस क्रम में बाराबंकी में एक पीसीएस अधिकारी की पर्सनल गाड़ी से भी बत्ती और हूटर हटाने का काम किया गया. हालांकि, इस दौरान अधिकारी गाड़ी में मौजूद नहीं थीं. इस कार्रवाई को ट्रैफिक पुलिस और नगर कोतवाली पुलिस ने अंजाम दिया. घटना का वीडियो भी बनाया गया. जिसके बाद अब दारोगा के खिलाफ एक्शन ले लिया गया.
तेजी से वायरल हुआ वीडियो..।
कुछ ही देर में कार्यवाही का विडियो वायरल होने लगा है। बाराबंकी टाइम्स न्यूज़ वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
रिपोर्टर आशीष कुमार