Barabanki news: न बिजली न पानी ....हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की ये ही कहानी
घुंघटेर बेनसेन सेंटर


ग्रामीणों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के लिए गांवों में बनाए गए अधिकांश हेल्थ एंड वेलसेन सेंटर (स्वास्थ्य कल्याण केंद्रों) की हालत भी इस भीषण गर्मी में खराब हो गई है। बिना बिजली कनेक्शन और बिना सरकारी सुविधाओं के इन केंद्र की हालत खराब है।

निंदुरा बाराबंकी: सीएचसी घुंघटेर के अंतर्गत ग्राम पंचायत घुंघटेर में हेल्थ एंड वेलसेन सेंटर भवन का निर्माण तो वर्षों पूर्व ही पूरा करा लिया गया। लेकिन बिजली, पानी जैसी सुविधाओं से वो अभी भी महरूम है। गांव के लोगों ने बताया कि वेलसेन सेंटर के निर्माण के समय बताया गया था कि यहां सामान्य जांच अथवा उपचार की व्यवस्था नि:शुल्क रूप से उपलब्ध होगी। लेकिन विभागीय उदासीनता के चलते वेलसेन सेंटर के जरिए ग्रामीणों को स्वस्थ रखने की योजना हवा हवाई साबित हो गई है।

घुंघटेर के हेल्थ एंड वेलसेन सेंटर पर सीएचओ दीक्षा की तैनाती तो कर दी गई है। लेकिन वेलसेन सेंटर में लाइट व पानी की व्यवस्था न होने से वेलसेन सेंटर काफी समय से बंद पड़ा है। वहीं जब ग्रामीणों से बात की गई तो ग्रामीणों द्वारा यह बताया गया की वेलसेन सेंटर पर लाइट व पानी की व्यवस्था ने होने से सीएचओ दीक्षा अपना पूरा कार्य हर घर जा के करती है। सीएचओ ने बताया की लाइट न होने के कारण लोगों को यहां काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ता है। आखिर वेलसेन सेंटर पर लाइट व पानी का न होना कौन है इसका जिम्मेदार सीएचसी अधीक्षक घुंघटेर या जिले के आलाधिकारी। (संवाद)

रिपोर्टर आशीष कुमार 


Popular posts
Barabanki News: विशुनपुर में प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के तत्वाधान में हमारा गांव कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम शेखपुर मखदूम आदि गांवों में स्वयंसेवी प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
चित्र
Barabanki news: जिला अधिकारी शशांक त्रिपाठी ने ब्लॉक फतेहपुर का किया औचक निरीक्षण
चित्र
Barabanki news: बाराबंकी: कोल्ड स्टोर ठेकेदार की हत्या का मामलाः
चित्र
Barabanki news: डीएम के प्रयासों से पार्वती को मिला उसका परिवार, उपहार देकर किया विदा
चित्र
Barabanki news: नोडल अधिकारी व जिलाधिकारी ने प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रस्तावित कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा बैठक
चित्र