Barabanki news: न बिजली न पानी ....हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की ये ही कहानी
घुंघटेर बेनसेन सेंटर


ग्रामीणों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के लिए गांवों में बनाए गए अधिकांश हेल्थ एंड वेलसेन सेंटर (स्वास्थ्य कल्याण केंद्रों) की हालत भी इस भीषण गर्मी में खराब हो गई है। बिना बिजली कनेक्शन और बिना सरकारी सुविधाओं के इन केंद्र की हालत खराब है।

निंदुरा बाराबंकी: सीएचसी घुंघटेर के अंतर्गत ग्राम पंचायत घुंघटेर में हेल्थ एंड वेलसेन सेंटर भवन का निर्माण तो वर्षों पूर्व ही पूरा करा लिया गया। लेकिन बिजली, पानी जैसी सुविधाओं से वो अभी भी महरूम है। गांव के लोगों ने बताया कि वेलसेन सेंटर के निर्माण के समय बताया गया था कि यहां सामान्य जांच अथवा उपचार की व्यवस्था नि:शुल्क रूप से उपलब्ध होगी। लेकिन विभागीय उदासीनता के चलते वेलसेन सेंटर के जरिए ग्रामीणों को स्वस्थ रखने की योजना हवा हवाई साबित हो गई है।

घुंघटेर के हेल्थ एंड वेलसेन सेंटर पर सीएचओ दीक्षा की तैनाती तो कर दी गई है। लेकिन वेलसेन सेंटर में लाइट व पानी की व्यवस्था न होने से वेलसेन सेंटर काफी समय से बंद पड़ा है। वहीं जब ग्रामीणों से बात की गई तो ग्रामीणों द्वारा यह बताया गया की वेलसेन सेंटर पर लाइट व पानी की व्यवस्था ने होने से सीएचओ दीक्षा अपना पूरा कार्य हर घर जा के करती है। सीएचओ ने बताया की लाइट न होने के कारण लोगों को यहां काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ता है। आखिर वेलसेन सेंटर पर लाइट व पानी का न होना कौन है इसका जिम्मेदार सीएचसी अधीक्षक घुंघटेर या जिले के आलाधिकारी। (संवाद)

रिपोर्टर आशीष कुमार