Barabanki News: धर्मस्थल के पास भैंस की कुर्बानी देने पर हंगामा

बकरीद के मौके पर मोहसंड के गांव में धर्मस्थल के पास भैंसे की कुर्बानी दी गई। इसका गांव के दूसरे समुदाय के लोगों ने विरोध किया। बड़ी की संख्या में लोग थाने पहुंचे और थाने पर नामजद तहरीर दी है।

कुर्सी-बाराबंकी

निंदूरा बाराबंकी: कुर्सी के मोहसंड गांव में बकरीद पर मंदिर की दीवार के पीछे मुस्लिमों ने भैंसे की कुर्बानी दे दी। हिंदुओं ने इसे नई परंपरा बताकर विरोध कर दिया। देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग एकजुट हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया। ग्रामीणों व हिन्दू संगठनों ने मामले की तहरीर देकर कारवाई की मांग की है। इस दौरान करीब एक घंटे तक हंगामे की स्थिति बनी रही।ईद अल-अजहा (बकरीद) के अवसर पर सोमवार को कुर्सी थाना क्षेत्र के मोहसंड गांव में मुस्लिमों ने मंदिर के पीछे (खाली पड़ी जगह) में दोपहर के समय भैंसे की कुर्बानी दे दी। घटना पर ग्रामीण जब मंदिर पर पहुंचे तब उन्हें कुर्बानी की जानकारी हुई जिसके बाद बड़ी संख्या में आक्रोशित ग्रामीण मंदिर के पास एकत्र हो गए और विरोध शुरू कर दिया। दूसरे पक्ष के लोग भी सामने आ गए। देखते ही देखते दो संप्रदायों में तनाव की स्थिति बन गई।दो संप्रदायों का मामला होने के चलते तत्काल ही पुलिस पहुंची आक्रोशित लोगों को जैसे-तैसे शांत कराया। कार्रवाई के लिए हिंदू पक्ष के लोग थाने पहुंच नामजद तहरीर दी है।इस संबंध में

रिपोर्टर आशीष कुमार 

Popular posts
Barabanki News: विशुनपुर में प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के तत्वाधान में हमारा गांव कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम शेखपुर मखदूम आदि गांवों में स्वयंसेवी प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
चित्र
Barabanki news: जिला अधिकारी शशांक त्रिपाठी ने ब्लॉक फतेहपुर का किया औचक निरीक्षण
चित्र
Barabanki news: बाराबंकी: कोल्ड स्टोर ठेकेदार की हत्या का मामलाः
चित्र
Barabanki news: डीएम के प्रयासों से पार्वती को मिला उसका परिवार, उपहार देकर किया विदा
चित्र
Barabanki news: नोडल अधिकारी व जिलाधिकारी ने प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रस्तावित कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा बैठक
चित्र