बकरीद के मौके पर मोहसंड के गांव में धर्मस्थल के पास भैंसे की कुर्बानी दी गई। इसका गांव के दूसरे समुदाय के लोगों ने विरोध किया। बड़ी की संख्या में लोग थाने पहुंचे और थाने पर नामजद तहरीर दी है।
कुर्सी-बाराबंकी
निंदूरा बाराबंकी: कुर्सी के मोहसंड गांव में बकरीद पर मंदिर की दीवार के पीछे मुस्लिमों ने भैंसे की कुर्बानी दे दी। हिंदुओं ने इसे नई परंपरा बताकर विरोध कर दिया। देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग एकजुट हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया। ग्रामीणों व हिन्दू संगठनों ने मामले की तहरीर देकर कारवाई की मांग की है। इस दौरान करीब एक घंटे तक हंगामे की स्थिति बनी रही।ईद अल-अजहा (बकरीद) के अवसर पर सोमवार को कुर्सी थाना क्षेत्र के मोहसंड गांव में मुस्लिमों ने मंदिर के पीछे (खाली पड़ी जगह) में दोपहर के समय भैंसे की कुर्बानी दे दी। घटना पर ग्रामीण जब मंदिर पर पहुंचे तब उन्हें कुर्बानी की जानकारी हुई जिसके बाद बड़ी संख्या में आक्रोशित ग्रामीण मंदिर के पास एकत्र हो गए और विरोध शुरू कर दिया। दूसरे पक्ष के लोग भी सामने आ गए। देखते ही देखते दो संप्रदायों में तनाव की स्थिति बन गई।दो संप्रदायों का मामला होने के चलते तत्काल ही पुलिस पहुंची आक्रोशित लोगों को जैसे-तैसे शांत कराया। कार्रवाई के लिए हिंदू पक्ष के लोग थाने पहुंच नामजद तहरीर दी है।इस संबंध मेंरिपोर्टर आशीष कुमार