Barabanki news: मोहर्रम में हर हाल में करें शासन की गाइड लाइन का पालन, थाना प्रभारी
(थाना घुंघटेर) 

घुंघटेर-बाराबंकी

बाराबंकी। मोहर्रम को शांति पूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। मंगलवार को घुंघटेर थाने के थानाध्यक्ष अंकित त्रिपाठी की अध्यक्षता में पीस कमेटी बैठक आयोजित हुई। जिसमें मोहर्रम को आपसी सौहार्द के साथ मनाने की अपील की गई। थाने पर उपस्थित सभी ताजियादारों से सीधे संवाद कर किसी तरह की समस्या संबंधित जानकारी मिलने पर तुरंत थाने पर अवगत कराने की बात भी कही गई है।

थाना प्रभारी अंकित त्रिपाठी  ने कहा कि नयी परम्परा को किसी कीमत पर लागू नही होने दिया जाएगा। असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जाएगी। थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस शांति पूर्ण ढंग से कार्यक्रम को संपन्न कराने के प्रति संकल्पित है। थाना प्रभारी  ने भरोसा देते हुए कहा  कि थाने से पुलिस जवान मुश्तैद रहेंगे। अफवाह फैलाने वाले पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। 

उत्तर प्रदेश के मुखिया सीएम योगी का आदेश

धार्मिक यात्राओं और जुलूसों में किसी प्रकार के अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन नहीं होना चाहिए। ऐसी कोई घटना न हो, जिससे दूसरे धर्म के लोगों की भावनाएं आहत हों। ताजिया वहीं रखे जाएं जहां किसी प्रकार का विवाद न हो। यदि नया विवाद सामने आता है तो पहले उसका निस्तारण करें फिर निर्णय लें। हर एक पर्व शांति और सौहार्द के बीच संपन्न हों, इसके लिए स्थानीय जरूरतों को देखते हुए सभी जरूरी प्रयास किए जाएं।

धार्मिक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की अपील

साथ ही प्रभारी निरीक्षक ने सभी धर्म गुरुओं से अपने-अपने धार्मिक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने का भी अनुरोध किया । प्रभारी निरीक्षक ने ताजिया दारो से सीधे रूबरू होते हुए उनकी समस्याओं की जानकारी ली और शीघ्र समस्याएं दूर कराने का भी आश्वासन दिया। इस मौके पर, थाने पर तैनात SI सईद अख़्तर उस्मानी, HC नरेंद्र कुमार, HC उमाशंकर, C सुमित वर्मा, C कुलदीप कुमार, C राजभर, C सुनील कुमार। घुंघटेर ग्राम प्रधान मतीन खान, सिंहतरा प्रधान रोहित कुमार व आदि सम्भ्रांत लोग उपस्थित रहे 

रिपोर्टर आशीष कुमार