कटान स्थलों की करते रहे निगरानी : जल शक्ति मंत्री
बाराबंकी, 02 जुलाई। प्रदेश के जल शक्ति विभाग मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, उत्तर प्रदेश सरकार में जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह द्वारा आज बाराबंकी जनपद में चहलारीघाट-गनेशपुर तटबंध के किमी0 42.000 से किमी0 44.000 के मध्य संवेदनशील स्थल ग्राम कुसौरा का निरीक्षण किया गया। मंत्री द्वारा जियो ट्यूब द्वारा बनाये जा रहे कटरों का निरीक्षण किया गया। मंत्री द्वारा निर्देश दिये गये कि विषम परिस्थितियों तटबंध की सुरक्षा हेतु आवश्यक स्टाक रख लिये जाय तथा कटान स्थलों पर निगरानी रखते हुए आवश्यक कार्यवाही की जाय।
तत्पश्चात मंत्री जी द्वारा लोधेश्वर महादेवा मंदिर पहुंचकर विधि विधान से पूजा-अर्चना की गई।
लोधेश्वर महादेवा मंदिर |
इस मौके पर जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार, पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष अरविन्द मार्य, विधानपरिषद सदस्य अंगद सिंह, निवर्तमान विधायक शरद अवस्थी, उपजिलाधिकारी रामनगर पवन कुमार, अधिशासी अभियन्ता बाढ़ कार्य खंड शशिकांत, जिला पंचायतराज अधिकारी नीतेश भोंडले, जिला पूर्ति अधिकारी राकेश तिवारी सहित अन्य माननीय जनप्रतिनिधिगण तथा सम्बंधित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
रिपोर्ट-अवधेश कुमार सिंह / आशीष कुमार