Barabanki News: विधायक ने पौधरोपण के लिए प्रेरित किया

पर्यावरण संतुलन को धरती को हरा-भरा रखना जरूरी


(निंदुरा बाराबंकी)

निंदुरा बाराबंकी। वन महोत्सव के तहत वन विभाग के तत्वावधान में आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में कुर्सी विधायक साकेंद प्रताप वर्मा ने पौध रोपित कर दूसरों को भी पोधरोपण के लिए प्रेरित किया।इंदिरा नहर कल्याणी ब्रांच पे आयोजित इस कार्यक्रम में विधायक के अलावा बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे। सभी ने एक-एक पौधा लगाया विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा ने कहा कि पर्यावरण संतुलन के लिए धरती को हरा-भरा बनाए रखना जरूरी है। और साथ ही उन्होंने एक पेड़ मां के नाम लगाने की अपील की। उन्होंने पेड़-पौधों की सुरक्षा पर भी बल दिया। उन्होंने कहा कि पेड़ पौधों की सुरक्षा हम अपने बच्चों की तरह करें तभी पौधरोपण का मकसद पूरा होगा। इसके अलावा विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा द्वारा हरिशंकरी (पीपल, पाकड़, बरगद) का रोपड़ किया। 

क्षेत्राधिकारी देवां ने कहा कि बढ़ती आबादी और घटती हरियाली के कारण कई समस्याएं पैदा हो रहीं हैं। मौसम का चक्र भी अभी कुछ दिनों पहले गड़बड़ा था। बरसात होने लगी है। कुछ दिनों पहले की बढ़ती गर्मी को देख कर अगर अभी न चेते तो आने वाले समय में यह समस्या भयावह रूप ले लेगी। उन्होंने अधिक से अधिक पौधे लगाने और पेड़ों की सुरक्षा पर बल दिया।

पौधरोपण कार्यक्रम में वन विभाग के अधिकारियों के अलावा बडी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद थे। मालूम हो कि वन विभाग इंदिरा नहर ब्रांच कल्याणी को हरित पट्टी के रूप में विकसित कर रहा है। 

क्षेत्राधिकारी देवां द्वारा विधायक को स्वर्णचम्पा का पौधा स्मृति चिन्ह के रूप में दिया

अन्य अतिथियों को शमी,रुद्राक्ष,कपूर के पौध स्मृति चिन्ह के रूप में दिए गए।

इसी के साथ फॉरेस्टर प्रशांत कुमार फॉरेस्टर मनोज कुमार बीट इंचार्ज शिवकुमार सहयोगी राजकुमार,भूपेंद्र, कौशल, आदि स्टाप मौजूद रहा 

रिपोर्ट-आशीष कुमार